Saturday 25 November 2017

मीडिया

हर मामले में मीडिया आग में घी डालती है,
तिल का तार बना लोगों के ख़ून उबालती है!

समझ गई तेल लेने, जिसे बुद्धिजीवी वर्ग को कान में डाल सो जाना है,
राजनीती का अर्थ सच छुपाकर, सिर्फ विरोधी पर लाँछन लगाना है!

चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आवश्यकता हो राजनीती शास्त्र में पीएचडी,
और ज्वाइन करने से पहले नैतिक शिक्षा की पढाई करे सारे जन प्रतिनिधि !

No comments:

Post a Comment

दोहे -गीता सार

      आगे  की  चिंता  करे,  बीते पर  क्यों रोय भला हुआ होगा भला, भला यहॉँ सब होय।   लेकर कुछ आता नहीं,  लेकर कुछ न जाय  मानव फिर दिन रात ही,...