Thursday 16 May 2019

कहे जाता हूँ

कुछ अपने ग़म, कुछ वक़्त के सितम, सहे जाता हूँ मैं,
कुछ आप बीती, कुछ जग बीती, कहे जाता हूँ मैं !

देखा जो बूढ़े बाप के कंधे, जवान बेटे की रुक्सत का बोझ,
रह रह कर मिट्टी के मकान की तरह ढहे जाता हूँ मैं !

वो डोली जो चौखट से उठने को है, किसी अपने की नहीं,
फिर भी रह रह कर भावनाओं में बहे जाता हूँ मैं !

जब से एक नूरानी निगाह डाली है उस फ़क़ीर ने मुझ पर,
दिन रात रूहानी मस्ती में लहे जाता हूँ मैं !

विश्रान्ति ऐसी कि साँस लेना भी बोझ लगता हैं अब मुझको,
न रहकर भी इस दुनिया में रहे जाता हूँ मैं !

- आशुतोष चौधरी

No comments:

Post a Comment

दोहे -गीता सार

      आगे  की  चिंता  करे,  बीते पर  क्यों रोय भला हुआ होगा भला, भला यहॉँ सब होय।   लेकर कुछ आता नहीं,  लेकर कुछ न जाय  मानव फिर दिन रात ही,...