Thursday 23 November 2017

चलते रहे हम

अजब कातिलाना अंदाज है इस जालिम फ़िज़ा का, 
डूबने का समय आता है तब सूरज आसमान पे छाता है !

अपनों की इस दुनिया में कोई अपना सा ना मिला, 
जिंदगी की दौर में जो भी मिला अपनी हक़ीक़त छुपाता सा मिला।

हम अनजान चेहरों के शहर से हो आये हैं,
सिर्फ धूल नहीं लाये तजुर्बा भी साथ लाये हैं।

खुश् हूँ की शहर की सड़कें चतुरंग हो गयीं हैं,
ग़म इस बात का है की दिल की गलियाँ तंग हो गयीं हैं।

किसी से मिलने की ख़ुशी है, किसी से बिछुड़ने का ग़म।
चलने का नाम जिंदगी है, चलते रहे हम ।

No comments:

Post a Comment

दोहे -गीता सार

      आगे  की  चिंता  करे,  बीते पर  क्यों रोय भला हुआ होगा भला, भला यहॉँ सब होय।   लेकर कुछ आता नहीं,  लेकर कुछ न जाय  मानव फिर दिन रात ही,...