Tuesday 21 November 2017

दुरी


कल सुना था गाँव का एक बच्चा भूख से मर गया,
आज पता चला शहर में अनाज गोदाम में सड़ गया !

एक तरफ़ चाँद और धरती की दुरी घटती जा रही है,
दूसरी तरफ़ अनाज और पेट की दुरी बढ़ती जा रही है !

कही क़र्ज़ के बोझ तले दब भूख से मर रहा अन्नदाता किसान है,
कही कटप्पा और बाहुबली के पीछे करोड़ो लगा रहा इंसान है!

कही हीरो के पोस्टरों को दूध से यूँ नहलाये मानो भगवान है,
देख सब लगता है सचमुच मेरा देश कितना महान है।

No comments:

Post a Comment

दोहे -गीता सार

      आगे  की  चिंता  करे,  बीते पर  क्यों रोय भला हुआ होगा भला, भला यहॉँ सब होय।   लेकर कुछ आता नहीं,  लेकर कुछ न जाय  मानव फिर दिन रात ही,...