Tuesday 21 November 2017

तुस्टीकरण

पाकिस्तान में होनेवाले हर ब्लास्ट की इल्ज़ाम हिन्दुस्तान पे आती है,
और गुरमेहर तेरे पिता को पाकिस्तान नहीं लड़ाई मार जाती है ?

भारत के टुकड़े करने वालों के लिए भी कुछ लिख देती,
किन कारणों से वो सही हैं जरा हमें भी सीख देती !

ऐसे ही आज़ादी मांगते मांगते कन्हैया जी छा गये, 
लगता है उन्हीं के नक़्शे-कदम तुम्हें भी भा गये !

वैसे भी देखभक्ति की बात करने वाले सांप्रदायिक हो जाते हैं, 
और तुस्टीकरण की राजनीती करने वाले लिबरल कहलाते हैं !

विश्व-विद्यालयों से राजनितिक पार्टियाँ हटनी चाहिए, 
ये शिक्षा का मंदिर है यहाँ सिर्फ विद्या बटनी चाहिए !

No comments:

Post a Comment

दोहे -गीता सार

      आगे  की  चिंता  करे,  बीते पर  क्यों रोय भला हुआ होगा भला, भला यहॉँ सब होय।   लेकर कुछ आता नहीं,  लेकर कुछ न जाय  मानव फिर दिन रात ही,...